Forgot password?    Sign UP
अर्जेटीना ने पहली बार डेविस कप खिताब जीता

अर्जेटीना ने पहली बार डेविस कप खिताब जीता


Advertisement :

2016-11-29 : हाल ही में, अर्जेटीना ने क्रोएशिया को 3-2 से हराकर डेविस कप खिताब जीत लिया। यह अर्जेटीना का पहला डेविस कप खिताब है। क्रोएशिया ने 27 नवम्बर 2016 को 2-1 की बढ़त के साथ मुकाबलों की शुरुआत की। उसे दोनों ही एकल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। पहला उलट एकल मैच अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोटरो ने जीता। दो सेटों गंवाने के बाद पोटरो ने शानदार वापसी की और मारिन सिलिक को हराया। चार घंटे 53 मिनट के मैच में पोटरो ने मारिन सिलिक को 6-7(4), 2-6, 7-5, 6-4, 6-3 से हराया। और इसके बाद अर्जेटीना के बाएं हाथ के खिलाड़ी फ्रेडरिको डेलबोनिस ने इलो कार्लोविक को 6-3, 6-4, 6-2 से हराते हुए अपनी टीम को 3-2 से जीत दिला दी।

पाठकों को बता दे की अर्जेटीना इससे पहले 2005 में भी फाइनल में पहुंचा था लेकिन वहां उसे क्रोएशिया के हाथों हार मिली थी। अर्जेटीना की टीम इससे पहले चार बार वर्ष 1998, 2006, 2008 और 2011 में उपविजेता रही। टेनिस के विश्वकप में 116 वर्षों में अर्जेटीना 15वां देश है जिसने यह खिताब जीता।

डेविस कप के बारे में :-

# डेविस कप टेनिस में पुरुष वर्ग के खिलाडियों हेतु प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल है।

# इसे अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ द्वारा संचालित किया जाता है।

# नाक आउट प्रारूप में डेविस कप प्रतिस्पर्धा देशों की टीमों के मध्य वार्षिक आयोजन है।

# इसे "विश्व टेनिस कप" (वर्ल्ड कप ऑफ़ टेनिस) भी कहा जाता है।

# प्रतियोगिता के विजेताओं को विश्व चैंपियन टीम में खेलने हेतु भेजा जाता है।

# टूर्नामेंट हार्वर्ड विश्वविद्यालय टेनिस टीम के चार सदस्यों द्वारा 1899 में आरम्भ किया गया।

# वर्ष 1900 में पहली प्रतियोगिता ग्रेट ब्रिटेन और अमेरिका के मध्य आयोजित की गयी।

# वर्ष 2016 तक इस प्रतियोगिता में 135 राष्ट्रों की टीमों ने प्रवेश किया।

# टूर्नामेंट के अब तक आयोजित प्रतियोगिताओं में सबसे अधिक सफल देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका ने 32 और ऑस्ट्रेलिया ने 28 बार टूर्नामेंट जीते है।

# 1966, 1974 और 1987 में भारत इस टूर्नामेंट का उपविजेता रहा।

# महिला खिलाडियों हेतु डेविस कप के समकक्ष फेड कप आयोजन किया जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :