
गोवा बना भारत का पहला कैशलेस राज्य
2016-11-30 : गोवा 31 दिसंबर 2016 से देश का पहला कैशलेस राज्य बनने की योजना बना रहा है। 31 दिसंबर 2016 के बाद गोवा के लोग रोजमर्रा की जरूरत की चीजें मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते हुए करेगें। हालांकि इसके लिए वेंडर्स, छोटे दुकानदारों और ग्राहकों को जागरूक और शिक्षित करने की मुहिम शुरू कर दी जाएगी। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने 25 नवम्बर 2016 को घोषणा किया था की गोवा देश का पहला कैशलेस राज्य बनने जा रहा हैं।
इससे संबंधित मुख्य तथ्य इस प्रकार है :-
# बैंक में रजिस्ट्रेशन कराने वाले हर वेंडर को एक एमआई कोड दिया जाएगा।
# लेन-देन के लिए लोगों को अपने मोबाइल से *99# डायल करना होगा।
# वैसे कैशलेस लेन-देन करने के लिए लोगों के पास स्मार्टफोन का होना आवश्यक नहीं होगा।
# *99 # डायल करने के बाद लेन-देन पूरी करने के लिए निर्देश फॉलो करने होंगे। ये व्यवस्था उन वैंडर्स के यहां की गई है, जिनके पास स्वाइप मशीन नहीं है।
# लोगों को इन स्वाइप मशीनों के प्रति जागरूक करने के लिए पणजी और मापुसा में कैंपेन भी चलाया जाएगा।
# हालांकि कैश लेनदेन पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है लेकिन इस मुहिम को कैशलेस ट्रांजेक्शलन को बढ़ावा देने के लिए लाया जा रहा है, इसमें ट्रांजेक्शलन को लेकर कोई मिनिमम लिमिट नहीं होगी।