Forgot password?    Sign UP
गुजरात का अकोदरा बना भारत का पहला डिजिटल गांव

गुजरात का अकोदरा बना भारत का पहला डिजिटल गांव


Advertisement :

2016-11-30 : गुजरात का अकोदरा गांव देश का पहला डिजिटल गांव बना। यह गांव शहरों को भी मात देते हुए कैशलेस इकॉनामी पर चलने वाला पहला गांव बन गया है। गांव के सभी लोग अपनी जरूरत की वस्तुसओं की खरीदारी का खर्च डेबिट कार्ड,मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करते हुए कर रहें हैं। अब यहां 5 रुपये से ज्यादा के ट्रांजैक्शन लोग मोबाइल या फिर कार्ड से करते हैं। अकोदरा आईसीआईसीआई बैंक का ड्रीम प्रोजेक्ट है और गांव को डिजिटल और कैशलेश सिस्टम लागू करने में बैंक ने बड़ी भूमिका निभाई है। 200 घर और लगभग 1200 की आबादी वाला अकोदरा गांव हैं। यह अहमदाबाद से लगभग 90 किलोमीटर दूर है। कृषि और पशुपालन इस गांव के लोगों का मुख्य पेशा है। इस गांव को पहले से ही देश के पहले ऐनिमल हॉस्टल का दर्जा मिल चुका है।

Provide Comments :


Advertisement :