Forgot password?    Sign UP
एमेसिंग लुईखाम अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव नियुक्त किये गये

एमेसिंग लुईखाम अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के सचिव नियुक्त किये गये


Advertisement :


2016-12-04 : हाल ही में, केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 2 दिसंबर 2016 को एमेसिंग लुईखाम को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1981 बैच के मणिपुर कैडर के अधिकारी एमेसिंग लुईखाम को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया। उन्होंने राकेश गर्ग (आईएएस 1980 बैच यूपी कैडर) के सेवानिवृत्त होने पर सचिव का पदभार ग्रहण किया। लुइखाम इससे पहले भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग में सचिव थे। उन्होंने नवम्बर 2016 में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में सेवा शुरू की थी। वे विभिन्न पदों पर रहते हुए यहां तक पहुंचे।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के बारे में :-

# अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का गठन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में से 29 जनवरी, 2006 को अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों अर्थात् मुस्लिम, ईसाई, बौद्घ, सिक्ख, पारसियों तथा जैनों से संबंधित मामलों पर बल देने के लिए किया गया।

# मंत्रालय का अधिदेश अल्पसंख्यक समुदायों के लाभ के लिए समग्र नीति तैयार करना और योजना, समन्वयन, मूल्यांकन, विनियामक ढांचे एवं विकास संबंधी कार्यक्रम समीक्षा करना है।

# सचिव के कार्यों में सहयोग प्रदान करने हेतु चार संयुक्त सचिव तथा एक संयुक्त सचिव एवं वित्त सलाहकार (अतिरिक्त प्रभार) भी कार्यरत होते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :