Forgot password?    Sign UP
भारतीय महिला टीम ने जीता एशिया कप का ख़िताब

भारतीय महिला टीम ने जीता एशिया कप का ख़िताब


Advertisement :

2016-12-05 : हाल ही में, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 4 दिसंबर 2016 को पाकिस्तान की टीम को हराकर एशिया कप ट्वेंटी-20 कप जीता। यह मैच थाईलैंड स्थित बैंकॉक में खेला गया। भारत ने पाकिस्तान को 17 रनों से हराया। यह भारत द्वारा छठी बार जीता गया एशिया कप ख़िताब है। फाइनल मुकाबले में, भारत ने पहले खेलते हुए पांच विकेट पर 121 रन बनाये। प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ मिताली राज (भारत) रही। वहीँ सबसे अधिक रन भी – मिताली राज (220 रन) के ही थे। सीरीज में सबसे अधिक विकेट - सना मीर (12 विक्केट, पाकिस्तान) के थे।

महिला एशिया कप के बारे में :-

# यह अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय ट्वेंटी-20 खेल आयोजन है।

# यह एशिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेला जाता है।

# अब तक छह बार इस प्रतियोगिता का योजना किया जा चुका है।

# इससे पहले 2012 एशिया कप में भात ने पकिस्तान को हराया था।

Provide Comments :


Advertisement :