
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री ‘जयललिता’ का निधन, उत्तराधिकारी बने पनीरसेल्वम
2016-12-06 : हाल ही में, 05 दिसम्बर 2016 को 74 दिन की लंबी बीमारी के बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता का चेन्नई में निधन हो गया। 22 सितंबर को बुखार और डीहाइड्रेशन की शिकायत के बाद उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 4 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने के बाद से उनकी सेहत लगातार बिगड़ती गई और आख़िरकार वो जिंदगी से जंग हार गईं। जयललिता के निधन से तमिलनाडु की सियासी तस्वीर हमेशा के लिए बदल गई।
अम्मा को खोने के बाद एआईएडीएमके के विधायकों ने उनके करीबी पनीरसेल्वम को अपना नेता चुन लिया। जिसके बाद राजभवन में सादगी भरे समारोह में पनीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इस दौरान पनीरसेल्वम ने हमेशा की तरह अपनी जेब में जयललिता की तस्वीर रखी थी। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राज्यपाल सहित सभी नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर जयललिता को श्रद्धांजलि दी।