Forgot password?    Sign UP
शौकत मिरजियोयेव उज्बेकिस्तान के नए राष्ट्रपति निर्वाचित किए गए

शौकत मिरजियोयेव उज्बेकिस्तान के नए राष्ट्रपति निर्वाचित किए गए


Advertisement :

2016-12-08 : हाल ही में, उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति शौकत मिरजियोयेव (Shavkat Mirziyoyev) 4 दिसंबर 2016 को हुए राष्ट्रपति चुनाव में देश के नए राष्ट्रपति निर्वाचित किए गए। उज्बेकिस्तान के केंद्रीय निर्वाचन आयोग के अनुसार मिरजियोयेव ने भारी बहुमत के साथ यह चुनाव जीता है। चुनाव में उन्हें 88.61% वोट मिले हैं जो राष्ट्रपति बनने के लिए वैध 50 % वोट के मुकाबले बहुत अधिक है। राष्ट्रपति पद के तीन अन्य दावेदार– नेशनल रीवाइवल डेमोक्रेटिक पार्टी के सरवर (Sarwar Otamuratov) को 2.35%, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के होत्मझोन केटमोनोव (Hotamzhon Ketmonov) को 3.73% और जस्टिस सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के नरिमन उमारोव को 3.46% वोट मिले।

शौकत मिरजियोयेव (Shavkat Mirziyoyev) के बारे में :-

# 24 जुलाई 1957 को जन्में शौकत मिरजियोयेव 2003 से उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं।

# राष्ट्रपति इस्लाम करिमोव की मृत्यु के बार 8 सितंबर 2016 को सुप्रम असेंब्ली ने उन्हें उज्बेकिस्तान का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया था।

# उन्होंने ताशकंद इंस्टीट्यूट ऑफ इरिगेशन एंड मील्यरेशन से स्नातक किया और प्रौद्योगिकी विज्ञान में कैंडिडेट (पीएचडी) डिग्री भी प्राप्त की हुई है।

# वर्ष 1996 से सितंबर 2001 तक उन्होंने जिजाख क्षेत्र के गवर्नर के तौर पर काम किया, फिर सितंबर 2001 से वर्ष 2003 में प्रधानमंत्री बनने तक समरकंद क्षेत्र के गवर्नर रहे।

# 12 दिसंबर 2003 को, तत्कालीन राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव ने उन्हें प्रधानमंत्री मनोनीत किया था।

Provide Comments :


Advertisement :