पीटर गिलक्रिस्ट ने विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप ख़िताब जीता
2016-12-09 : हाल ही में, बेंगलुरु में आयोजित आइबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में 8 दिसंबर 2016 को पीटर गिलक्रिस्ट ने सौरव कोठारी को हराकर विश्व चैंपियनशिप ख़िताब जीता। गिलक्रिस्ट ने सौरव को 1500-617 स्कोर से हराया। फाइनल मुकाबले से पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन सौरव कोठारी ने भारत के ही विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी और ध्वज हरिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के खिलाड़ी पीटर गिलक्रिस्ट ने कोठारी को हराया।
शुरू से ही बड़े अंतर से सौरव मजबूत स्थिति में थे, उन्होंने नियमित अन्तराल पर अंक अर्जित करके अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। दोनों के बीच अंकों का अंतराल बढ़ता जा रहा था और ध्वज के लिए मुकाबला मुश्किल होता जा रहा था। ध्वज लगातार संघर्ष कर रहे थे और उनका कोई भी ब्रेक 50 अंक के पार नहीं पहुंच सका। वहीं सौरव लगातार इसके पार जा रहे थे, जिससे उनकी बढ़त काफी बड़ी हो गई और वह आखिरकार मैच जीतने में सफल रहे।