
विराट कोहली बने एक साल में 3 दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
2016-12-11 : भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली दिन- प्रतिदिन नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं। वो जब भी मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं, तो कोई न कोई रिकॉर्ड बना ही डालते हैं। मुंबई टेस्ट मैच के चौथे दिन कोहली ने अपने करियर का तीसरा दोहरा शतक लगाया। इसके साथ ही वो भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं। जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में तीन दोहरे शतक लगाए हैं।
एक कैलेंडर ईयर में विराट कोहली भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीन बार डबल सेंचुरी लगाई है। इसके बाद विनोद कांबली का नंबर आता है। जिन्होंने आठ पारियों में दो दोहरे शतक लगाए थे। टीम इंडिया की दीवार राहुल द्रविड़ ने दस पारियों में दो दोहरे शतक लगाए थे। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने 15 पारियों में दो दोहरे शतक लगाए थे। सचिन दो बार ये कारनामा कर चुके हैं। इसके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग 27 पारियों में दो दोहरे शतक लगा चुके हैं।
पाठकों को बता दे की एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा चार दोहरे शतक पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान माइकल क्लार्क ने बनाए हैं। दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डन ब्रैडमैन जिन्होंने आठ पारियों में तीन बार डबल सेंचुरी लगई थी। तीसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग हैं। जिन्होंने 18 पारियों में तीन बार दोहरा शतक लगाया। चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम हैं। जिन्होंने 16 पारियों में तीन दोहरे शतक लगाए। उसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का नंबर आता है । जिन्होंने 17 पारियो में तीन दोहरे शतक लगाए।