Forgot password?    Sign UP
कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने हेतु सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया

कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने हेतु सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी किया


Advertisement :

2016-12-12 : केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद किये जाने की घोषणा के बाद से देश में लागू हुई नोटबंदी से डिजिटल ट्रांजैक्शन को प्रोत्साहन मिला है। इसी क्रम को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने वेबसाइट कैशलेस इंडिया (cashlessindia.gov.in) आरंभ की। और इसके अतिरिक्त लोगों को जागरुक बनाने के लिए सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा एक टीवी चैनल भी आरंभ किया गया। यह चैनल दूरदर्शन के डीटीएच प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इस चैनल का नाम डिजीशाला रखा गया है जिसे दूरदर्शन के प्लेटफोर्म पर देखा जा सकता है। साथ ही केंद्र सरकार ने एक हेल्पलाइन नम्बर भी आरंभ किये जाने की घोषणा की है। हेल्पलाइन नंबर 14444 द्वारा कैशलेस लेन-देन से सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या से निपटने के लिए इस नंबर पर कॉल की जा सकती है।

आपको बता दे की यह हेल्पलाइन नम्बर उन लोगों के लिए लाभदायक होगा जिनके पास फोन, आधारकार्ड और बैंक अकाउंट की सुविधाएं नहीं है। केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए नैसकॉम की मदद से कॉल सेन्टर चलाने का प्रावधान किया है। सूचना प्रोद्योगिकी एवं विधि मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने घोषणा की कि 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के पश्चात् डिजिटल लेन-देन में 400 से 1000 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गयी।

Provide Comments :


Advertisement :