
ले. जनरल नवीद मुख्तार ISI के नये प्रमुख नियुक्त किये गये
2016-12-13 : पाकिस्तान ने लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार को अपनी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस एजेंसी (आईएसआई) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। सैन्य प्रेस विंग के अनुसार श्री मुख्तार लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर का स्थान लेंगे। पाठकों को बता दे की ले. जनरल नवीद मुख्तार मुख्तार ने हाल ही में पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में कोर कमांडर के रूप में पदभार ग्रहण किया था। इससे पहले उन्होंने राजधानी इस्लामाबाद में आईएसआई के आतंकवाद विरोधी विंग का भी नेतृत्व किया। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दो हफ्ते पहले ही लेफ्टिनेंट जनरल कमर जावेद बाजवा को राहील शरीफ के स्थान पर नया सेना प्रमुख नियुक्त किया।