
बिल इंग्लिश न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री निर्वाचित किए गए
2016-12-13 : हाल ही मे, न्यूजीलैंड में सत्तारूढ़ नेशनल पार्टी ने बिल इंग्लिश का देश के नए प्रधानमंत्री के रूप में चयन किया है। उनका चयन पिछले सप्ताह जॉन की द्वारा प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद किया गया। चयन से पूर्व वेलिंगटन स्थित गवर्नमेंट हाउस में आयोजित बैठक में इंग्लिश को सर्वसम्मति से समर्थन दिया गया। 12 दिसम्बर 2016 को 54 वर्षीय बिल इंग्लिश को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गयी। इससे पहले बिल इंग्लिश, जॉन की मंत्रिमंडल में उप प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री थे। स्टेट सर्विसेज मंत्री पाउला बेनेट को बिल इंग्लिश सरकार में उपप्रधानमंत्री नामित किया गया है। इंग्लिश के अनुसार उनकी सरकार आर्थिक विकास का समर्थन करने वाली सरकार होगी।
कौन है बिल इंग्लिश?
# बिल इंग्लिश व्यावसायिक रूप से किसान हैं।
# बिल इंग्लिश वाणिज्य एवं साहित्य के विख्यात ज्ञाता हैं।
# वह वर्ष 1990 से निरंतर सांसद हैं और वह वर्ष 2002 में नेशनल पार्टी के नेता बने।
# उस समय पार्टी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।
# बिल इंग्लिश वर्ष 2017 के अंत में चुनाव में खड़े होंगे।
# इंग्लिश एक कैथोलिक हैं।
# उन्होंने वर्ष 2013 में समलैंगिक विवाह को वैध बनाने का विरोध किया।
# वह गर्भपात एवं इच्छामृत्यु के खिलाफ अपने विचार प्रस्तुत कर चुके हैं।