
भारत ने 15 साल बाद जीता जूनियर हॉकी विश्व कप
2016-12-18 : हाल ही में, 18 दिसम्बर 2016 को जीत के अश्वमेधी रथ पर सवार भारतीय टीम ने 15 साल बाद जूनियर वर्ल्डम कप हॉकी का खिताब जीत लिया। फाइनल में भारतीय टीम ने बेल्जियम को 2-1 से हराया। भारत की तरफ से दोनों गोल मैच के पहले हाफ में दागे गए। गुरजंत सिंह ने मैच के 8वें मिनट में भारतीय टीम के लिए पहला गोल किया। सिमरनजीत सिंह ने 22वें मिनट में दूसरा गोल दागकर टीम को 2-0 की बढ़त दिला दी। बेल्जियम ने मैच के 78वें मिनट में अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल दागा।
पाठकों को बता दे की भारत तीसरी बार जूनियर वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था। इससे पहले 2001 में ऑस्ट्रेलिया के होबर्ट में भारतीय टीम ने अर्जेंटीना को 6-1 से हराकर एकमात्र जूनियर वर्ल्ड कप जीता था। वहीं 1997 में इंग्लैंड में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था। भारत 11 साल पहले रोटरडम में कांस्य पदक के मुकाबले में स्पेन से पेनल्टी शूटआउट में हार गया था और उस समय भी टीम के कोच हरेंद्र सिंह ही थे।