Forgot password?    Sign UP
कश्मीर का लानुरा देश का पहला कैशलेस गांव बना

कश्मीर का लानुरा देश का पहला कैशलेस गांव बना


Advertisement :

2016-12-19 : जम्मू एवं कश्मीर के बडगांव जिले में स्थित लानुरा गांव देश का पहला कैशलेस गांव बना। रिपोर्ट के अनुसार इस गांव के प्रत्येक परिवार में से लगभग एक व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक भुगतान प्रणाली (ईपीएस) से प्रशिक्षित है, अब तक इस प्रणाली के तहत 150 लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। एक अधिकारिक वक्ता के अनुसार यह सफलता राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) के प्रयासों के कारण ही प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त सीएससी ई-गवर्नेन्स सर्विसेज इंडिया लिमिटेड डिजिटल वित्तीय समावेशन के उद्देश्य के तहत भी इस लक्ष्य को प्राप्त किया जा सका। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवम्बर 2016 को नोटबंदी की घोषणा किये जाने के बाद से ही सरकार लोगों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रेरित कर रही है। लानुरा गांव श्रीनगर से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह गांव ब्लॉक खानसाहब में बगरू-बी पंचायत के तहत आता है।

क्या है कैशलेस अर्थव्यवस्था?

# इस प्रणाली के तहत सभी प्रकार के भुगतान डिजिटल तरीके से अथवा कार्ड या अन्य माध्यम से किये जाते हैं।

# मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार इस प्रणाली को देश में लागू कराने हेतु भरसक प्रयास कर रही है।

# अब तक भारत की अर्थव्यवस्था कैश भुगतान पर निर्भर थी।

Provide Comments :


Advertisement :