Forgot password?    Sign UP
भारत ने जीता अंडर-19 एशिया कप

भारत ने जीता अंडर-19 एशिया कप


Advertisement :


2016-12-24 : हाल ही में, 23 दिसम्बर 2016 को भारत ने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका को 34 रनो से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने श्रीलंका को 274 रनों का टारगेट दिया था लेकिन श्रीलंका की टीम 239 रन पर ही सिमट गई। भारत की तरफ से टीम के कप्तान अभिषेक शर्मा ने 10 ओवर में मात्र 37 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं राहुल छाहर ने भी 3 विकेट लिये। भारतीय अंडर-19 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 50 ओवर में 273 रनो का लक्ष्य रखा। जिसमें भारत की ओर से हिमांशु राणा ने सबसे अधिक 71 रन और उसके बाद शुबमन गिल ने 70 रन बनाए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने शुरुआती बल्लेबाजी में 2 विकेट खोकर 105 रन बना लिए थे लेकिन बाद में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48.4 ओवर में 239 रन पर श्रीलंका की टीम को ऑलआउट कर दिया और खिताब अपने नाम कर ली।

Provide Comments :


Advertisement :