Forgot password?    Sign UP
गोल्फर पारिया जुंहासावासडिकुल ने रसेल टूर गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता

गोल्फर पारिया जुंहासावासडिकुल ने रसेल टूर गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता


Advertisement :


2016-12-26 : हाल ही में, थाइलैंड के गोल्फर पारिया जुंहासावासडिकुल ने 25 दिसम्बर 2016 को मैक्लोड रसेल टूर गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता। उन्होंने इस खिताब को जितने वाले पहले विदेशी गोल्फर बन गए। 32 वर्षीय पारिया जुंहासावासडिकुल ने टूर्नामेंट के तीसरे दिन दो शॉट की बढ़त हासिल की थी। आखिरी राउंड के बाद एक अंडर 71 का स्कोर किया। उन्होंने कुल 15 अंडर 273 के ओवरऑल स्कोर के साथ इस साल भारत के आखिरी टूर्नामेंट प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया को अपने नाम किया।

दिल्ली के राशिद खान ने आखिरी राउंड में 12 अंडर 276 के ओवरऑल स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। दिल्ली के शमीम खान ने आखिरी राउंड में नौ अंडर 63 का स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे। गगनजीत भुल्लर और कोलकाता के एसएसपी चौरसिया ने दस अंडर 278 का स्कोर कर खान के साथ तीसरा स्थान साझा किया। पटना के अमन राज ने आखिरी राउंड में चार अंडर 284 का स्कोर कर संयुक्त दसवें स्थान पर रहे। वर्ष 2012 में यह खिताब भारतीय गोल्फर एसएसपी चौरसिया ने जीता था।

Provide Comments :


Advertisement :