
मशहूर गायक जॉर्ज माइकल का निधन
2016-12-26 : हाल ही में, ब्रिटिश के पॉपुलर पॉप सिंगर ग्रैमी अवार्ड के दो बार के विजेता जॉर्ज माइकल का ऑक्सफोर्डशायर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। जॉर्ज 53 साल के थे। जॉर्ज माइकल के निधन की खबर उनके पीआर ने दी। पॉपुलर पॉप सिंगर जॉर्ज माइकल का जन्म 25 जून 1963 को हुआ। जॉर्ज माइकल का वास्तविक नाम जॉर्जियोस किरियाकोस पनाईओटोऊ था। जॉर्ज माइकल ने 1980 के दशक में अपने स्कूल के दोस्त एंड्रयू रिजेले के साथ मिलकर “व्हाम” बैंड का गठन किया। उनके निजी जीवन और पेशेवर कैरियर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री “अ डिफरेंट स्टोरी” 2005 में रिलीज की गई। जॉर्ज माइकल नशीले पदार्थों संबंधी घटनाओं के कारण लंबे समय तक सुर्खियों में रहे।