
मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री डेबी रेनॉल्ड्स का निधन
2016-12-30 : हाल ही में, मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री डेबी रेनॉल्ड्स का 28 दिसम्बर 2016 को निधन हो गया। वे 84 वर्ष की थी। डेबी रेनॉल्ड्स की बेटी एवं "स्टार वॉर्स" की अभिनेत्री कैरी फिशर का निधन 27 दिसम्बर 2016 को हुआ था। उसके एक दिन के बाद ही उनकी माँ (डेबी रेनॉल्ड्स) का निधन हो गया। डेबी लगभग 68 साल से हॉलीवुड में काम कर रही थी। डेबी रेनॉल्ड्स का जन्म 1 अप्रैल 1932 को हुआ था। उन्हें वर्ष 2015 में स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड लाइफ अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
डेबी रेनॉल्ड्स को वर्ष 1952 की म्यूजिकल फिल्म ‘सिंगिंग इन द रेन’ में उनकी बेहतरीन अभिनय के लिए याद किया जाता है। डेबी रेनॉल्ड्स ने ‘द अनसिंकेबल मोली ब्राउन’ में अपने दमदार किरदारों से पहचान हासिल की थी। उन्होंने कई दशकों तक फिल्मों एवं टीवी पर अपनी कलाकारी से अपार लोकप्रियता हासिल की।