
यूनुस खान बने 11 देशों में शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर
2017-01-07 : हाल ही में, पाकिस्तान के वरिष्ठ क्रिकेटर यूनुस खान 06 जनवरी 2017 को 11 देशों में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। यह शतक उन्होंने टेस्ट मैचों में स्कोर किए। क्रिकेटर यूनुस खान ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन 34वां शतक स्कोर किया। विश्व में 10 देश आईसीसी के पूर्ण सदस्य हैं। विश्व के इन सभी 10 देशों में बल्लेबाज यूनुस खान ने शतक लगाए हैं। वरिष्ठ क्रिकेटर यूनुस खान ने एक शतक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में लगाया। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पिछले कुछ वर्षो से पाकिस्तान मेजबानी करता रहा है।