नोवाक जोकोविक ने जीता कतर ओपन का खिताब
2017-01-09 : हाल ही में, दुनिया के दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने विश्व के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एंडी मरे को फाइनल मुकाबले में हराकर कतर ओपन खिताब जीता। सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक से खिताबी मुकाबले में 6-3, 5-7, 6-4 से हारने के बावजूद मरे विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। जोकोविच ने इस जीत से एंडी मरे की लगातार 28 एटीपी टूर जीत का क्रम तोड़ दिया। नोवाक जोकोविच का जुलाई के बाद से यह पहला खिताब है। इस माह आयोजित होने वाले आस्ट्रेलियन ओपन में एक बार फिर दोनों खिलाड़ियों को खिताब के लिए संघर्ष करते देखा जाएगा। नोवाक जोकोविक आस्ट्रेलियन ओपन खिताब के मौजूदा विजेता हैं। उन्होंने वर्ष 2016 में इसी टूर्नामेंट में एंडी मरे को हराते हुए छठी बार इस खिताब को जीता था।