Forgot password?    Sign UP
फीफा रैंकिंग में भारत को मिला 129वां स्थान

फीफा रैंकिंग में भारत को मिला 129वां स्थान


Advertisement :

2017-01-13 : हाल ही में, भारतीय फुटबॉल टीम की जारी फीफा रैंकिंग में 129वां स्थान मिला है। पाठकों को बता दे की भारतीय फुटबाल टीम की फीफा रैंकिंग में छह स्थान का फायदा हुआ है। भारतीय फुटबॉल टीम ने दो साल में 42 स्थान की छलांग लगाई है। पिछले एक साल में भारत ने 11 मैचों में नौ में जीत प्राप्त की है। उसने सितंबर 2016 में अपने से उच्च रैंकिंग टीम प्यूर्टो रिको को हराया था। राष्ट्रीय टीम के कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन ने कहा कि वर्ष 2005 में टीम की रैंकिंग 127वीं थी। उसके बाद सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करना टीम का मुख्य प्रयास है।

कांस्टेनटाइन ने राष्ट्रीय कोच के तौर पर फरवरी 2015 में दूसरी बार अपनी जिम्मेदारी संभाली थी, तब भारत की रैंकिंग 171 थी और मार्च 2015 में वह खिसककर 173वें स्थान पर पहुंच गयी थी। वर्ष 2016 के अंत में भारतीय टीम रैंकिंग में 135वें स्थान पर पहुंच गयी थी जिससे उसने वर्ष 2009 के बाद छह साल में सर्वश्रेष्ठ सालाना रैंकिंग हासिल की थी। राष्ट्रीय टीम का दिसंबर 2005 के बाद से अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर रहा है। अर्जेटीना, ब्राजील और जर्मनी को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल है।

Provide Comments :


Advertisement :