Forgot password?    Sign UP
पंजाब रॉयल्स ने प्रो रेसलिंग लीग ख़िताब जीता

पंजाब रॉयल्स ने प्रो रेसलिंग लीग ख़िताब जीता


Advertisement :

2017-01-20 : हाल ही में, पंजाब रॉयल्स ने 19 जनवरी 2017 को प्रो-रेसलिंग लीग सीजन 2 खिताब जीता। पंजाब रॉयल्स की टीम ने हरियाणा हैमर्स को 5-4 से हराते हुए यह ख़िताब जीता। प्रो-रेसलिंग का खिताबी मुकाबला नई दिल्ली स्थित के डी जाधव इंडोर स्टेडियम में खेला गया। जीतने वाली टीम को चैंपियंस ट्रॉफी तथा पुरस्कार स्वरुप 1 करोड़ 90 लाख रुपये दिए गये। दूसरे स्थान पर रही टीम को पुरस्कार स्वरुप 1 करोड़ 10 लाख रुपये दिए गये।

प्रो-रेसलिंग लीग के बारे में :-

# इस प्रतियोगिता के पहले सीजन में 6 शहरों की टीमों ने भाग लिया था। इस मुकाबले में विभिन्न देशों के 66 प्रतिभागियों ने भाग लिया था।

# इस लीग में छह टीमें आपस में खेलती हैं। प्रत्येक टीम में एक आइकॉन तथा 8 अन्य खिलाड़ी होते हैं। इनमें 5 भारतीय तथा 4 विदेशी होते हैं। प्रत्येक टीम में 5 पुरुष तथा 4 महिला खिलाड़ी शामिल होती हैं।

# सीजन 2 के लिए बनाई गयी टीमें हैं – हरियाणा हैमर्स, एनसीआर पंजाब रॉयल्स, मुंबई महारथी, जयपुर निंजाज़, कलर्स डेल्ही सुल्तान, यूपी दंगल।

# इसमें पुरुष खिलाड़ियों के लिए पांच भार श्रेणियां बनाई गयी हैं – 57 किग्रा, 65 किग्रा, 74 किग्रा, 97 किग्रा तथा 125 किग्रा। महिला खिलाड़ियों के लिए चार श्रेणियां हैं – 49 किग्रा, 53 किग्रा, 58 किग्रा एवं 69 किग्रा।

Provide Comments :


Advertisement :