Forgot password?    Sign UP
RBI ने 100 रु. के नए नोट जारी करने की घोषणा की

RBI ने 100 रु. के नए नोट जारी करने की घोषणा की


Advertisement :

2017-02-04 : हाल ही में, भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 3 फरवरी 2017 को अधिसूचना जारी की गयी जिसमें कहा गया कि 100 रुपये के नए नोट जल्द जारी किये जायेंगे। इन नोटों को बदलने के लिए आरबीआई द्वारा नई व्यवस्था की गयी है। इससे पूर्व आरबीआई द्वारा 500 और 1000 के पुराने नोट बंद किये गये थे जिससे देश में लम्बे समय तक अव्यवस्था का माहौल बना रहा।

ये होंगी 100 रूपये के नोट की विशेषताए....

# भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा 100 रुपये के नए नोट महात्मा गांधी सीरीज-2005 के तहत जारी किए जाएंगे।

# इन नोटों में जहां सीरियल नंबर लिखा होता है, उसके पीछे इनसेट अक्षर ‘आर’ लिखा होगा और 100 रुपये के नए नोट में ये ‘आर’ उभरा होगा।

# नोट की अन्य विशेषताओं में नंबर पैनल के अंक का आकार बढ़ा हुआ होगा। यह बढ़ते हुए क्रम में होगा।

# इसमें नोट के सीधे भाग में ब्लीड लाइन और बड़े पहचान चिन्ह होंगे।

Provide Comments :


Advertisement :