Forgot password?    Sign UP
के विजय कुमार द्वारा लिखित पुस्तक वीरप्पन चेज़िंग का लोकार्पण हुआ

के विजय कुमार द्वारा लिखित पुस्तक वीरप्पन चेज़िंग का लोकार्पण हुआ


Advertisement :

2017-02-11 : हाल ही में, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा 8 फरवरी 2017 को पुस्तक वीरप्पन, चेज़िंग द ब्रिगंड का लोकार्पण किया गया। पुस्तक के लेखक के विजय कुमार गृह मंत्रालय में वरिष्ठ सुरक्षा सलाहकार हैं। इस पुस्तक को वीरप्पन के साथ हुई मुठभेड़ के बारे में एक अधिकारिक तथ्य के रूप में माना जा सकता है क्योंकि विजय कुमार की ही अगुआई तमिलनाडु स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा यह मुठभेड़ हुई थी। यह पुस्तक देश के सबसे खतरनाक वन्य डाकू के बारे में विस्तृत समीक्षा है।

इस पुस्तक में वीरप्पन के जीवन से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में बताया गया है। इसमें 1952 में वीरप्पन के जन्म से लेकर 2004 में हुआ उसका शूटआउट सभी कुछ विस्तार से बताया गया है। इसमें बताया गया है कि वह किस प्रकार एक छोटे से तस्कर से आगे चलकर एक खूंखार हत्यारा एवं चंदन तस्कर बन गया। और पुस्तक में वीरप्पन द्वारा किये गये हाई-प्रोफाइल अपहरण तथा निर्मम हत्याओं का भी जिक्र किया गया है।

Provide Comments :


Advertisement :