Forgot password?    Sign UP
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए बेव ब्राउजर का नाम

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए बेव ब्राउजर का नाम "एज (Edge)" रखा |


Advertisement :

0000-00-00 : अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी प्रौद्योगिकी ने 29 अप्रैल 2015 को कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आयोजित डेवलपर सम्मेलन में अपने अगले वेब ब्राउजर के नाम के रूप में एज की घोषणा की है | एज वेब ब्राउजर की मुख्य विशेषताओ के बारे मैं : (i) यह उपयोगकर्ताओं को रंग का चयन करने में मदद करने के साथ सीधे वेब पेज पर ले जाएगा | (ii) माइक्रोसॉफ्ट के निजी सहायक सेवा कोरटाना के अनुभव मैं वृद्धि के क्रम में नए ब्राउज़र को एकीकृत किया जाएगा | (iii) यह उपयोगकर्ताओं को ऑफ़लाइन अध्ययन के लिए वेब पेज को बचाने की सुविधा देगा | (iv) इसके द्वारा एक नया टैब पेज खुलेगा, जिसमें ही खोले गए टैब पेज, फेवरेट और एप्स की सूची होगी |

Provide Comments :


Advertisement :