अत्याधुनिक कार निर्माण हेतु TATA मोटर्स ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ समझौता किया
2017-02-17 : हाल ही में, देश में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त कार निर्माण हेतु टाटा मोटर्स ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ समझौता करने की घोषणा की। समझौता कार के भीतर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस अनुभव में सुधार हेतु किया गया है। भारत में इस तरह की पहल करने वाली टाटा मोटर्स पहली कंपनी है। यह टाटा मोटर्स कंपनी की तरफ से यात्री कार के क्षेत्र में उत्पाद की रणनीति में फेरबदल का हिस्सा है। इसके बाद टाटा मोटर्स कंपनी तकनीकी दिग्गज मसलन गूगल व उबर से मिलने वाली प्रतिस्पर्धा से खुद को सुरक्षित कर सकेगी। टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) व एमडी गुंटर बट्सचेक के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट की एजर इंटेलिजेंट क्लाउड पर मौजूद कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इससे कम्पनी के ग्राहकों को कार में डिजिटल सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी। कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी का प्रयोग कृत्रिम बुद्धिमता, मशीन लर्निंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स की क्षमता के साथ करेगी। रेनो-निसान के साथ ऐसी ही साझेदारी के ऐलान के समय माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल तकनीकी प्लेटफॉर्म की घोषणा की।