Forgot password?    Sign UP
पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की


Advertisement :

2017-02-20 : हाल ही में, पाकिस्तान के धाकड़ क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने 19 फरवरी 2017 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उनका इस तरह 21 साल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का शानदार तथा कभी-कभी विवादास्पद कैरियर समाप्त हो गया। शाहिद अफरीदी की गिनती लंबे और तेज तर्रार शॉट्स खेलने वाले बल्लेबाजों में होती है। अफरीदी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे। वे अब फ्रीलांस क्रिकेटर बनना चाहते हैं और विश्व भर में लीग में खेलने का आनंद लेना चाहते हैं।

शाहिद अफरीदी बूम बूम के नाम से भी जाने जाते हैं। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 27 टेस्ट मैच खेले हैं। शाहिद अफरीदी ने कुल 398 वनडे मैच खेले जिनमे उन्होंने 8,064 रन बनाए। उन्होंने वर्ष 1996 में श्री लंका के विरुद्ध खेलते हुए सिर्फ 37 बॉलों पर शतक बना डाला था। इस रिकॉर्ड को 17 वर्ष तक कोई नहीं तोड़ सका। शाहिद अफरीदी ने लेग स्पिन गेंदबाजी से कुल 395 विकेट झटके। उन्होंने ने टी20 में कुल 98 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिनमे 1405 रन बनाए। उन्होंने टी20 में कुल 97 विकेट झटके।

Provide Comments :


Advertisement :