Forgot password?    Sign UP
दिमित्रीज ओवचेरोव ने ITTF टेबल टेनिस खिताब जीता

दिमित्रीज ओवचेरोव ने ITTF टेबल टेनिस खिताब जीता


Advertisement :


2017-02-21 : हाल ही में, जर्मनी के दिमित्रीज ओवचेरोव ने फरवरी 2017 में आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर इंडिया ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल का खिताब जीत लिया। उन्होंने डेढ़ लाख डॉलर के इनाम वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में जापान के 13 वर्ष के तोमोकाजू हारीमोतो को हराया। ओवचेरोव ने खिताबी मुकाबले में अपने अनुभव से हारीमोतो को एकतरफा अंदाज में 4-0 से हरा दिया। उन्होंने 11-6, 11-8, 11-4 एवं 14-12 से हारीमोतो को हराते हुए जीत हासिल की।

टॉप सीड एवं विश्व के पांच नंबर ओवचेरोव को इस खिताबी जीत से 18 हजार डॉलर की रकम मिली। अपने देश के लिए पिछले तीन ओलिंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले ओवचेरोव को उनके 13 साल के अपोनेंट हारीमोतो ने जमकर टक्कर दी। हारीमोतो ने सेमीफाइनल में भारत के शीर्ष खिलाड़ी अचंत शरत कमल को 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

टूर्नामेंट के महिला एकल में साकुरा मोरी ने स्वीडन की मातिल्दा इक्होल्म को हराते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। उन्होंने फाइनल में कड़े संघर्ष के बीच 4-3 से मुकाबला जीता। हालांकि 34 वर्ष की मोरी का ये पहला वर्ल्ड टूर खिताब है। इससे पहले मोरी ने अपनी हंगरी की जोड़ीदार जियोर्जिना पोटा के साथ मिलकर महिला युगल के फाइनल में शीर्ष वरीय हांगकांग की होई केम डू और हो भचग ली की जोड़ी को 9-11,11-3, 5-11,14-12,11-8 से हराते हुए खिताब अपने नाम किया था।

Provide Comments :


Advertisement :