Forgot password?    Sign UP
भारत ने महिला विश्वकप क्वालीफ़ायर ख़िताब जीता

भारत ने महिला विश्वकप क्वालीफ़ायर ख़िताब जीता


Advertisement :

2017-02-22 : हाल ही में, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 21 फरवरी 2017 को दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराकर आईसीसी महिला विश्वकप क्वालीफ़ायर 2017 ख़िताब जीता। कोलंबो में खेले गये इस मैच में विषम परिस्थितियों में भी भारतीय टीम ने धैर्य दिखाते हुए जीत हासिल की। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 244 रन बनाये। प्रतिउत्तर में 245 रन बनाने उतरी भारतीय टीम में दीप्ति शर्मा ने 71 तथा मोना मेशराम ने 59 रन बनाकर भारत को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया। इस मैच में मिताली राज चोटिल होने के कारण नहीं खेल रही थीं जिसके चलते हरमनप्रीत ने टीम की अगुवाई की।

भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिये नौ रनों की आवश्यकता थी जबकि उसके केवल 2 विकेट शेष थे। दक्षिण अफ्रीका की मार्सिया लेतसोआलो के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर पूनम यादव रन आउट हो गयीं और हरमनप्रीत ने अगली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बनाया। भारतीय टीम को जीत के लिए अब केवल दो गेंदों पर आठ रन चाहिये थे। हरमनप्रीत ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाते हुए पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा जबकि छठी गेंद पर दो रन लेकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई। दक्षिण अफ्रीका की सून लूस को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया जबकि भारत की दीप्ति शर्मा प्लेयर ऑफ़ द मैच चयनित की गयीं।

महिला विश्वकप 2017 के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमें ये है..

# भारत

# दक्षिण अफ्रीका

# पाकिस्तान

# श्रीलंका

# ज़िम्बाब्वे

# थाईलैंड

# पापुआ न्यू गिनी

# स्कॉटलैंड

# बांग्लादेश

# आयरलैंड

Provide Comments :


Advertisement :