केंद्र सरकार ने विद्यालयों में मिड डे मील हेतु आधार नंबर आवश्यक किया
2017-03-05 : हाल ही में, स्कूली बच्चों को दोपहर में मिलने वाले भोजन (मिड-डे-मील योजना) के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कार्यरत कुक और छात्रों हेतु सुविधा जारी रखने के लिए आधार कार्ड को आवश्यक कर दिया है। इससे पहले सरकार ने ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक में आधार की अनिवार्यता आवश्यक की थी। इस सम्बन्ध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। 30 जून तक के बाद अगर किसी बच्चे का आधार नंबर नहीं है तो उसके अभिभावक को आधार रजिस्ट्रेशन स्लिप दिखानी होगी। जिससे स्पष्ट हो सके कि आधार नंबर हेतु आवेदन किया गया है।
यह निर्णय स्कूल शिक्षा से जुड़ी योजनाओं के साथ आधार नंबर को लिंक करने के केंद्र सरकार के निर्णय के बाद किया गया। मंत्रालय का उद्देश्य मिड डे मील में पारदर्शिता और क्षमता बढ़ाना है। जिनके पास अभी तक आधार कार्ड नहीं है, ऐसे कर्मचारियों और छात्रों को डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन ऐंड लिटरेसी (DSEL) ने 30 जून तक इससे छूट देने का फैसला किया है।