डोनाल्ड ट्रम्प ने नए यात्रा प्रतिबन्ध आदेश पर हस्ताक्षर किये
2017-03-07 : हाल ही में, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 6 मार्च 2017 को नए यात्रा प्रतिबन्ध आदेश पर हस्ताक्षर किये गये। जिन देशों पर यह प्रतिबन्ध लगाया गया है उनमें लीबिया, ईरान, सूडान, यमन एवं सोमालिया शामिल हैं। पहले प्रतिबंधित देश इराक को इस सूची से बाहर कर दिया गया है। इराक के विदेश मंत्रालय ने इस आदेश का स्वागत किया तथा कहा कि इससे अमेरिका और इराक मिलकर आईएस आतंकवादियों के खिलाफ लड़ सकेंगे। ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों ने कहा कि नये आदेश का लक्ष्य, पहले आदेश के समक्ष आई कानूनी चुनौतियों से उबरना है।
पाठकों को बता दे की यह आदेश 16 मार्च 2017 से प्रभावी होगा। नए आदेश के तहत 27 जनवरी 2017 अथवा इससे पहले वैध वीजा प्राप्त कर चुके लोगों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जायेगा। कार्यकारी आदेश की प्रभावी तिथि तक वैध वीजा प्राप्त कर चुके लोगों को अमेरिका में प्रवेश की रोक नहीं है। इसके 90 दिनों के बाद इस कार्यकारी आदेश की पुन: समीक्षा की जाएगी। सीरिया के सभी शरणार्थियों पर लगाए गये अनिश्चितकालीन प्रतिबन्ध भी हटाये गये।