Forgot password?    Sign UP
मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

मनोहर पर्रिकर ने गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली


Advertisement :

2017-03-14 : हाल ही में, भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता मनोहर पर्रिकर ने 14 मार्च 2017 को गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। हमारे पाठकों को बता दे की चौथी बार मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री बने हैं। उनके साथ 8 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। मनोहर पर्रिकर ने 13 मार्च 2017 को रक्षा मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया। गोवा कांग्रेस विधायक दल के नेता ने तर्क दिया कि कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। चालीस सदस्यीय सदन में कांग्रेस के 17, भाजपा के 13, एमजीपी के तीन, जीएफपी के तीन, एनसीपी का एक और तीन निर्दलीय विधायक हैं।

पर्रिकर ने 12 मार्च 2017 को राज्यपाल के समक्ष इस बात का सबूत पेश किया था कि उनके पास भाजपा के 13, एमजीपी के तीन, जीएफपी के तीन और दो निर्दलीय विधायकों का समर्थन है। इस तरह उनके पास 40 सदस्यीय विधानसभा में 21 विधायकों का समर्थन है। बीजेपी ने सरकार बनाने के लिए 21 विधायकों के समर्थन का दावा किया है यदि वे शपथ ग्रहण के पश्चात् बहुमत सिद्ध कर देते हैं तो वे राज्य में सरकार बनाये रखेंगे।

Provide Comments :


Advertisement :