Forgot password?    Sign UP
एसएसपी चौरसिया ने लगातार इंडियन ओपन का खिताब जीता

एसएसपी चौरसिया ने लगातार इंडियन ओपन का खिताब जीता


Advertisement :

2017-03-14 : हाल ही में, एसएसपी चौरसिया ने 12 मार्च 2017 को अंतिम राउंड में एक अंडर-71 का स्कोर करते हुए लगातार दूसरी बार इंडियन ओपन का खिताब जीता। पाठकों को बता दे की वे यह खिताब बचाने वाले दूसरे भारतीय गोल्फर भी बन गए हैं। एशियन टूर पर चौरसिया की यह छठी जीत है तथा ओवरऑल छठा अंतरराष्ट्रीय खिताब है। उन्होंने अंतिम होल पर बोगी के साथ चार बर्डी खेली एवं दस अंडर-278 का कुल स्कोर कर खिताब अपने नाम किया।

इसके साथ वे तीसरे खिलाड़ी बन गए है, जिन्होंने लगातार इंडियन ओपन खिताब जीता। ज्योति रंधावा (वर्ष 2006, वर्ष 2007) और जापान के केंजी हौशीशि (वर्ष 1967, वर्ष 1968) ने यह खिताब अपने नाम किया था। चौरसिया के खिताब जीतते ही इंडियन ओपन में भारतीयों की खिताबी हैट्रिक भी पूरी हो गई। चौरसिया ने वर्ष 2016 और अनिर्बान लाहिड़ी ने वर्ष 2015 में यह खिताब जीता था।

चौरसिया ने 12 मार्च 2017 को अपना तीसरा राउंड चार अंडर-68 के स्कोर से पूरा किया तथा फिर चौथे राउंड में एक अंडर-71 का कार्ड खेलकर खिताब अपने नाम कर लिया। वे इससे पहले स्पेन के कार्लोस पायगेम पर दो स्ट्रोक की बढ़त लेकर आगे चल रहे थे, लेकिन चौथे होल पर कार्लोस की जीत की उम्मीद खत्म हो गई, जब चौरसिया ने बर्डी खेली एवं कार्लोस अपना खराब शॉट खेल बैठे।

वहीं, शीर्ष भारतीय खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी अंतिम राउंड में तीन अंडर-69 का स्कोर करते हुए संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। स्कॉटलैंड के स्कॉट जैमीसन (72) तथा इटली के मैटेओ मैनससेरो (73) दो अंडर-286 के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे। अन्य दूसरे भारतीयों में, चिराग कुमार (74) कुल 293 स्कोर के साथ 22वें और एस चिक्कारंगप्पा (72) कुल 295 स्कोर के साथ 34वें स्थान पर रहे। चौरसिया को दो लाख 91 हजार 660 डॉलर (लगभग एक करोड़, 94 लाख रुपये) इनाम में मिले।

Provide Comments :


Advertisement :