
पेटीएम ने कनाडा में पेमेंट सर्विस का शुभारंभ किया
2017-03-19 : हाल ही में, भारतीय ऑनलाइन डिजिटल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने कनाडा में मोबाइल पेमेंट सर्विस का शुभारंभ किया। पेमेंट सर्विस का शुभारंभ ऐंड्रॉयड और आईओएस इंटरफेस हेतु किया गया। पेमेंट सर्विस ऐप के माध्यम से यूजर्स सेल फोन, केबल, इंटरनेट, वॉटर और इलेक्ट्रिसिटी बिल का भुगतान कर सकेंगे। अब कनाडा में यूजर्स प्लेटफॉर्म पेमेंट सर्विस पर इंश्योरेंस और प्रॉपर्टी टैक्स का भी भुगतान कर सकते हैं। कंपनी के पास टोरंटो के पेटीएम लैब में डेटा वैज्ञानिकों की टीम है। यह लैब 2014 से कार्यरत है। पेटीएम लैब्स के सीईओ हरिंदर ठाकुर के अनुसार अब कनाडा निवासी उपभोक्ता भी पेटीएम की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। सीईओ ने अनुमान व्यक्त किया है कि कनाडा पेटीएम के लिए काफी सफल मार्कीट होगा।
पेटीऍम के बारे में :-
# पेटीऍम “पे थ्रू मोबाइल” का एक संक्षिप्त नाम है।
# पेटीऍम एक भारतीय ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है इसका उद्घाटन 2010 में किया गया।
# One97 Communications पेटीऍम की मूल कम्पनी है।
# आरम्भ में यह कम्पनी मोबाइल और डीटीएच (DTH) रिचार्ज का आकर्षित करती थी।
# पेटीऍम का मुख्यालय नॉएडा, भारत में है।
# वर्तमान में पेटीऍम बिजली के बिल, गैस बिल साथ ही साथ विभिन्न पोर्टलों की रिचार्जिंग और बिल भुगतान प्रदान करती है।
# पेटीऍम ने 2012 में भारत के ई-कॉमर्स बाजार में प्रवेश किया।
# बाद में यह फ्लिप्कार्ट, अमेज़न और स्नेपडील के कारोबार की तरह सुविधाएँ और उत्पादों को उपलब्ध कराने लगी।
# वर्ष 2015 में, पेटीऍम ने बस यात्रा टिकट बुकिंग का भुगतान भी अपने साथ जोड़ा।
# पेटीऍम की स्थापना के तीन साल बाद कंपनी ने 25 करोड़ वॉलेट यूजर और 10 लाख एप्लिकेशन डाउनलोड की एक उपयोगकर्ता आधार बनाया।
# कंपनी ने वर्ष 2014 में भारत की सबसे बड़ी मोबाइल भुगतान सेवा मंच “पेटीऍम वॉलेट” का शुभारंभ किया।