Forgot password?    Sign UP
विश्व गौरेया दिवस मनाया गया

विश्व गौरेया दिवस मनाया गया


Advertisement :


2017-03-20 : हाल ही में, विश्व गौरेया दिवस 20 मार्च 2017 को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया गया। यह दिवस शहरी वातावरण में घरेलू गौरैया और अन्य पक्षियों को हो रहे खतरों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए मनाया गया। गौरैया पर संकट इतना बड़ा है कि इसे बचाने के लिए अब प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस मनाया जाता है। गौरेया विश्व में सबसे अधिक पाया जाने वाला पक्षी है तथा मनुष्यों का सबसे पुराना दोस्त है। यह दिवस करीब 50 देशों में मनाया गया जिसमें प्रमुख पक्षीविज्ञान संस्थाओं और संगठनों ने भाग लिया।

यह दिवस नेचर फोरेवर सोसाइटी ऑफ़ इंडिया और इको-सिस एक्शन फाउंडेशन (फ्रांस) द्वारा आरंभ किया गया। पहला विश्व गौरेया दिवस वर्ष 2010 में मनाया गया था। इस दिन विश्व भर के लोग गौरेया से संबंधित मुद्दों पर बातचीत करते हैं एवं उन्हें बचाने और सुरक्षा प्रदान करने के लिए मंत्रणा देते हैं। शहरों के बाहर खुले स्थल की कमी, बाग-बगीचों का कम होना एवं बढ़ती आबादी, शहरीकरण तथा वाहन प्रदूषण के कारण गौरैया की संख्या में कमी होती जा रही है।

Provide Comments :


Advertisement :