 
								जस्टिस नवनीति प्रसाद सिंह बने केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस
                                    2017-03-21 : हाल ही में, जस्टिस नवनीति प्रसाद सिंह ने 20 मार्च 2017 को केरल हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस पद की शपथ ली। केरल के राज्यपाल जस्टिस (सेवानिवृत्त) पी सांतासिवम ने जस्टिस सिंह को तिरुवनंतपुरम में राज भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शपथ दिलाई।       जस्टिस नवनीति प्रसाद सिंह का जन्म 6 नवंबर 1955 को हुआ था। ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक और LLB किया।     पटना और झारखंड हाईकोर्ट में उन्होंने वाणिज्यिक, कराधान और संवैधानिक मामलों पर प्रैक्टिस किया।
    उनके प्राइवेट कॉरपोरेट क्लाइंट में भारतीय स्टेट बैंक, ललित नरायण मिथिला विश्वविद्यालय और अन्य सांविधिक प्राधिकरण शामिल हैं।    पटना हाईकोर्ट ने 11 दिसंबर 2004 को उन्हें सीनियर एडवोकेट (वरिष्ठ अधिवक्ता) नियुक्त किया था। 6 मार्च 2006 को पटना हाईकोर्ट ने उन्हें जज बनाया था। 
									
 
							 
												