
उपेंद्र त्रिपाठी ISA के अंतरिम महानिदेशक नियुक्त किये गये
2017-03-23 : हाल ही में, पूर्व वित्त सचिव उपेंद्र त्रिपाठी को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का अंतरिम महानिदेशक नियुक्त किया गया है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल तथा फ्रांस की पर्यावरण एवं ऊर्जा मंत्री सिगोलेने रायल ने उपेंद्र त्रिपाठी को आईएसए का पूर्णकालिक अंतरिम महानिदेशक नियुक्त करने का फैसला संयुक्त रूप से लिया। उपेंद्र त्रिपाठी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के कर्नाटक कैडर के अधिकारी हैं। वे वर्ष 2014 से वर्ष 2016 तक नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय के सचिव थे। उन्होंने पिछले 36 सालों से भारत में स्थानीय, प्रांतीय और केंद्र सरकार के साथ काम किया है।
अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) के बारे में :-
# सौर उूर्जा समृद्ध राज्यों को मंच मुहैया कराने के मकसद से नवंबर 2015 में आईएसए की स्थापना की गयी।
# फ्रांस की राजधानी पेरिस में जलवायु परिवर्तन पर आयोजित सम्मेलन के पहले दिन संयुक्त राष्ट्र के तत्कालीन महासचिव बान की मून की उपस्तिथि में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया था।
# इसका अंतरिम सचिवालय गुरूग्राम, हरियाणा में है।
# मुख्यालय के निर्माण के लिए भारत सरकार ने राष्ट्रीय सौर उर्जा संस्थान कैंपस के अंदर पांच एकड़ जमीन आवंटित की है।