 
								माधबी पुरी बुच सेबी की पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त की गयी
                                    2017-03-24 : हाल ही में, माधबी पुरी बुच 21 मार्च 2017 को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया। उनका कार्याकाल 3 वर्ष का होगा। पाठकों को बता दे की यह पहली बार है जब सेबी में किसी महिला और प्राइवेट सेक्टर शख्सियत को सेबी के प्रमुख पद पर नियुक्त किया गया है। अब तक, सेबी के सदस्यों और अध्यक्ष के तौर पर मुख्य रूप से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) जैसे पब्लिक सेक्टर के संस्थानों के लोगों की नियुक्ति की जाती थी।
बुच फिलहाल शंघाई में न्यू डेवलपमेंट बैंक में कार्यरत हैं।    वे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम), अहमदाबाद की मैनेजमेंट से ग्रैजुएट हैं।    20 वर्षों से भी अधिक समय के अपने करिअर में उन्होंने प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में अलग– अलग भूमिका निभाई है।    उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक के साथ अपना करिअर शुरु किया और फरवरी 2009 से मई 2011 तक आईसीआईसीआई सिक्योरीटीज लिमिटेड में मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर रहीं।    वर्ष 2011 में, उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी और सिंगापुर में ग्रेटर पैसेफिक कैपिटल एलएलपी का हिस्सा बनीं।    बुच आरोग्य एडवाइजरी प्रा. लि. की संस्थापक– निदेशक भी हैं।
									
 
							 
												