आर आश्विन बने एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
2017-03-25 : हाल ही में, 25 मार्च 2017 को भारत और ऑस्ट्रे्लिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मैच के पहले ही दिन एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रांची में अश्विन ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट करके डेल स्टेचन की बराबरी की थी। दोनों के ही नाम पर सर्वाधिक 78 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया था, लेकिन अब अश्विन ने शतक बनाकर खेल रहे स्टीव स्मिथ को 111 के निजी स्कोर पर आउट करके इस सीजन में अपने विकेटों की संख्या 79 कर ली और डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया। साथ ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
पाठकों को बता दे की स्टे न ने 2007-08 सीजन में 12 टेस्टज में 16.24 के औसत से 78 विकेट लिए थे। एक सीजन में विकेट लेने के मामले में ग्लेेन मैक्ग्रा थ, भारत के अनिल कुंबले और महान हरफनमौला कपिल देव जैसे दिग्गमज अश्विन से पीछे हैं। मैक्ग्रा थ ने जहां 1998-99 में 12 टेस्टॉ में 20.36 के औसत से 66 विकेट लिए थे। इसी तरह अनिल कुंबले ने 2004-05 में 11 टेस्ट9 में 28.34 के औसत से 64 विकेट लिए थे। इसी तरह कपिल देव ने 1979-80 में 20.25 के बेहतरीन औसत से 13 मैचों में 63 विकेट हासिल किए थे।