WEF ने ग्लोबल एनर्जी आर्किटेक्चर पर्फॉर्मेंस इंडेक्स रिपोर्ट 2017 जारी की
2017-03-28 : हाल ही में, विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) ने 22 मार्च 2017 को ग्लोबल एनर्जी आर्किटेक्चर पर्फॉर्मेंस इंडेक्स रिपोर्ट (ईएपीआई) 2017 जारी कर दी। सुरक्षित, न्यायपूर्ण और स्थायी ऊर्जा देने की क्षमता के आधार पर इंडेक्स में 127 देशों को रैंक किया गया है। पाठकों को बता दे की इस रिपोर्ट में स्विट्जरलैंड पहले स्थान पर है, भारत को 87 वां स्थान मिला था। दुनिया के सबसे बड़े ऊर्जा उपभोक्ता रैंक से बाहर हैं– दुनिया के प्रमुख ऊर्जा उपभोक्ता, विकसित और विकासशील दोनों ही दुनिया के, ईएपीआई में अच्छी रैंक लाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं।
जैसे चीन (95), भारत (87), जापान (45), रुस संघ (48) और संयुक्त राज्य अमेरिका (52) ऐसे देश हैं जो या तो रैंक में नीचे आए हैं या ईएपीआई 2009 के बाद से इनकी रैंकिंग में मामूली सुधार हुआ है। बीते वर्ष से, सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले टॉप–20 देशों के ईएपीआई अंक में अन्य सभी देशों की तुलना में औसतन दुगुना बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट के अंत में, डब्ल्यूईएफ ने दुनिया के सभी देशों को सलाह दी है कि वे ऊर्जा क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक नीति रुपरेखा तैयार करें और उसका पालन करें।