
उस्ताद अमजद अली खान ने दिग्गज संगीतकारों पर मास्टर ऑन मास्टर्स नामक पुस्तक लिखी
2017-03-31 : हाल ही में, मशहूर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान ने भारत के 12 दिग्गज संगीतकारों पर ‘मास्टर ऑन मास्टर्स’ नाम की किताब लिखी है। किताब का विमोचन 28 मार्च 2017 को बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने उस्ताद अमजद अली खान की पत्नी शुभलक्ष्मी और बेटों अमान एवं अयान अली बंगश की मौजूदगी में किया। बता दे की अमजद अली खान एक प्रसिद्ध सरोद वादक हैं। उन्हें भारत सरकार द्वारा वर्ष 1991 में कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया था। अमजद अली ख़ां ने 12 वर्ष की कम उम्र में ही एकल वादक के रूप में पहली प्रस्तुति पेश की। उन्हें वर्ष 2001 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया था।