
बिहार बना उपभोक्ताओं को बिजली बिल सब्सिडी देने वाला प्रथम राज्य
2017-04-04 : हाल ही में, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 31 मार्च 2017 को घोषणा की कि 2017-18 वित्त वर्ष से राज्य सरकार बिजली कंपनियों के बजाए उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर सब्सिडी देगी। बता दे की सीधे उपभोक्ताओं को बिजली सब्सिडी देने की नीति पर प्रयोग करने के कदम के साथ ही बिहार ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है। मुख्यमंत्री की यह घोषणा बिहार विद्युत नियामक आयोग (बीईआरसी) द्वारा बिजली की दरों में 55 फीसदी की असंभावित बढ़ोतरी किए जाने के छह दिनों के बाद आई। बीईआरसी द्वारा दरों में की गई बढ़ोतरी का पूरे राज्य में विरोध हो रहा था।
इसका मुख्य उद्देश्य है ग्राहकों को यह समझाना कि किस दर पर उन्हें बिजली मिलेगी और उनकी खपत के लिए राज्य सरकार द्वारा कितनी सब्सिडी उनको दी जाएगी। उपभोक्ता इसे अच्छी तरह से समझ सकें, इसे सुनिश्चित करने के लिए सब्सिडी की मात्रा को स्पष्ट रूप से बताया गया है।