
गीता जौहरी गुजरात पुलिस बल की पहली महिला प्रमुख बनीं
2017-04-06 : हाल ही में, भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी गीता जौहरी को 4 अप्रैल 2017 को गुजरात की पहली महिला पुलिस महानिरीक्षक (डीजीपी) नियुक्त किया गया। वे गुजरात पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के अपने वर्तमान पद प्रबंध निदेशक के साथ इस नए पद पर काम करेंगीं। इसकी घोषणा गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने की थी जिन्होंने कहा था कि जौहरी को अतिरिक्त पदभार देने का फैसला इसलिए किया गया क्योंकि वे राज्य की सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं।