आशीष नेहरा बने टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट हासिल करने वाले बांए हाथ के पहले गेंदबाज
2017-04-06 : हाल ही में, 05 अप्रैल 2017 को हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज आशीष नेहरा ने 42 रन देकर दो विकेट हासिल किए। इसी के साथ ही उन्होंने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। इस विकेट के साथ नेहरा टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट हासिल करने वाले बांए हाथ के दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। पाठकों को बता दे की नेहरा टी-20 क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट हासिल करने वाले दुनिया के आठवें गेंदबाज बने हैं।