Forgot password?    Sign UP
केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लालबत्ती पर रोक को मंजूरी प्रदान की गयी

केन्द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लालबत्ती पर रोक को मंजूरी प्रदान की गयी


Advertisement :

2017-04-19 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने 19 अप्रैल 2017 को बड़ा फैसला लेते हुए केंद्रीय मंत्रियों और अधिकारियों के लाल बत्ती के इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है। और इसके साथ ही वीआईपी और वीवीआईपी कल्चर को खत्म करने के तहत बड़ा फैसला लिया है। वीआईपी कल्चर को खत्म करने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर ये फैसला लिया गया और कैबिनट ने इस फैसले को मंजूरी दे दी। मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन की सिफारिश करते हुए मोदी कैबिनेट ने कहा है कि आगामी 1 मई 2017 से देश में आपातकालीन सेवा और कुछ अतिविशिष्ट लोगों को छोड़कर कोई भी लालबत्ती लगे वाहनों का प्रयोग नहीं कर सकेगा।

ये लोग कर सकते है लालबत्ती का उपयोग..

लालबत्ती केवल आपातकालीन सेवा, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और लोकसभा के अध्यक्ष लगा सकते है। अर्थात् लालबत्ती के दायरे में केवल आपातकालीन सेवा, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और लोकसभा के अध्यक्ष आयेगें।

Provide Comments :


Advertisement :