
विश्व बौद्धिक संपदा दिवस 2017 मनाया गया
2017-04-27 : विश्व बौद्धिक संपदा दिवस 26 अप्रैल 2017 को था जिसे – इनोवेशन– इंप्रूविंग लाइव्स (Innovation – Improving Lives) थीम के साथ पूरे विश्व में मनाया गया। इस वर्ष का थीम इस बात की पड़ताल करता है कि किस प्रकार नवाचार जीवन को स्वस्थ, सुरक्षित और अधिक आरामदायक बनाता है। विश्व बौद्धिक संपदा दिवस नवाचार और रचनात्मका को बढ़ावा देने में बौद्धिक संपदा अधिकारों (पेटेंट, ट्रेडमार्क, औद्योगिक डिजाइन, कॉपीराइट) की भूमिका के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
इस दिन, विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) इस दिन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों के आयोजन हेतु अलग– अलग सरकारी एजेंसियों, गैर– सरकारी संगठनों, सामुदायिक समूहों औऱ व्यक्तियों के साथ मिलकर काम करता है।