
जस्टिस मुकुल मुद्गल FIFA गवर्नेंस कमिटी के चेयरमैन नियुक्त किये गये
2017-05-12 : हाल ही में, दिल्ली हाई कोर्ट के सेवानिवृत जज जस्टिस मुकुल मुद्गल को 12 मई 2017 को फीफा गवर्नेंस कमिटी के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति बहरीन में आयोजित की गयी फीफा की 67वीं कांग्रेस में की गयी। मुदगल अब तक समिति के उपाध्यक्ष के रूप में काम करते हैं। उनका कार्यकाल चार वर्ष के लिए प्रभावी होगा। न्यायमूर्ति मुदगल को पिछले वर्ष मई में मैक्सिको में हुई फीफा कांग्रेस में संचालन समिति का उपाध्यक्ष चुना गया था। एशियाई फुटबाल महासंघ द्वारा उन्हें यह पद सौंपा गया था।
यूरोपीय आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष फिनलैंड के ओली रेहन न्यायमूर्ति मुदगल के साथ समिति में उपाध्यक्ष होंगे। जस्टिस मुद्गल फीफा काउंसिल की पहली पसंद थे एवं उनका नाम पिछले लंबे समय से खाली पड़े पद को भरने हेतु सुझाया गया था। मादुरो ने कथित रूप से रूसी विश्व कप के अधिकारी विताली मुत्को को काउंसिल में पद प्राप्त करने से रोका। फीफा की गवर्नेंस कमेटी फीफा के प्रशासनिक एवं संचालन मामलों पर परिषद की सहायता करता है।