Forgot password?    Sign UP
पूर्व भारतीय क्रिकेटर VVS लक्ष्मण MCC की मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किये गये

पूर्व भारतीय क्रिकेटर VVS लक्ष्मण MCC की मानद आजीवन सदस्यता से सम्मानित किये गये


Advertisement :

2017-05-13 : हाल ही में, भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण 11 मई 2017 को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) की अजीवन सदस्यता पाने वाले भारत के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले पूर्व खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और जहीर खान के नाम शामिल हैं। वीवीएस लक्ष्मण का पूरा नाम वंगिपुरप्पु वेंकट साई लक्ष्मण हैं। वे एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हैं। वीवीएस लक्ष्मण दाएँ हाथ के बल्लेबाज हैं और कभी कभी ऑफ़ स्पिन गेंदबाजी भी करते है। लक्ष्मण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के विरुद्ध अपनी बल्लेबाजी के लिए सबसे विख्यात है। उन्हें वर्ष 2011 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के बारे में :-

# मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) लन्दन में एक क्रिकेट क्लब है जिसकी स्थापना वर्ष 1787 में की गयी थी।

# काफी प्रभावी और पुराना होने के कारण क्लब के निजी सदस्य क्रिकेट के विकास हेतु समर्पित हैं।

# यह लन्दन एन डब्ल्यू 8 के सेंट जॉनस वुड में लोर्डस क्रिकेट ग्राउंड में स्थित है।

# एमसीसी पहले इंग्लैण्ड एवं वेल्स तथा पूरी विश्व में क्रिकेट का नियंत्रण करने वाली इकाई थी।

# वर्ष 1993 में इसके कई विश्वस्तरीय कार्यों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउन्सिल (आईसीसी) को स्थानांतरित कर दिया गया तथा इसके अंग्रेजी प्रशासन को उसी समय टेस्ट एंड कंट्री क्रिकेट बोर्ड (टीसीसीबी) को स्थानांतरित कर दिया गया।

# मेरिलबोन क्रिकेट क्लब में दो तरह की सदस्यता का प्रावधान है पहली आजीवन सदस्य और दूसरी सहयोगी सदस्य।

Provide Comments :


Advertisement :