
भारत के रोहन चक्रवर्ती ने ‘WWF इंटरनेशनल प्रेसिडेंट्स’ अवार्ड जीता
2017-05-23 : हाल ही में, भारत के वन्यजीव और पर्यावरण कार्टूनिस्ट रोहन चक्रवर्ती ने मई 2017 में प्रकृति की ओर रुख बदलने के अपने प्रयासों के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंटरनेशनल प्रेसिडेंट्स अवार्ड 2017 जीता। यह पुरस्कार समारोह हाल ही में इंडोनेशिया के मनाडो में आयोजित किया गया था। रोहन चक्रवर्ती ने 400 से अधिक कार्टूनों के साथ, ग्रीन ह्यूमर के अंतर्गत सबसे बड़े ऑनलाइन कार्टून रिपॉजिटरी हैं जिनमें पर्यावरणीय समस्याएं दर्शायी गयी हैं।
डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंटरनेशनल प्रेसिडेंट्स अवार्ड के बारे में :-
# यह पुरस्कार डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड) द्वारा दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान है।
# यह पुरस्कार विश्व भर के 30 साल से कम उम्र के युवा संरक्षणवादियों को मान्यता देने के लिए दिया जाता है।