Forgot password?    Sign UP
भारत के 3 इंस्टीट्यूट दुनिया के टॉप-200 यूनिवर्सिटी में शामिल हुए

भारत के 3 इंस्टीट्यूट दुनिया के टॉप-200 यूनिवर्सिटी में शामिल हुए


Advertisement :


2017-06-08 : हाल ही में, क्वाकारेली सायमंड (क्यूएस) द्वारा जारी टॉप-200 यूनिवर्सिटी की सूची में भारत के 3 इंस्टीट्यूट को स्थान दिया गया है। इन संस्थानों में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मुंबई, आईआईटी दिल्ली और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) बेगलुरु सम्मिलित हैं। क्यूएस की सूचुई में देश के 20 अन्य संस्थान भी शामिल हैं। भारत के लिए यह पहला अवसर है, जब उसके तीन प्रमुख संस्थान क्यूएस की सूची में शामिल किए गए हैं। क्यूएस द्वारा जारी 2018 की सूची में आईआईटी मुंबई ने 219वीं रैंक से खिसककर 179वीं रैंक, आईआईटी दिल्ली ने 185 से 172 और आईआईएससी ने 190 से खिसककर 152 पर जगह बनाई।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के बारे में :-

दुनिया भर में लोकप्रिय क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग का निर्धारण शोध, अध्यापन, रोजगार क्षमता और अंतर्राष्ट्रीयकरण जैसे क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थान के प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। इसमें अकादमिक प्रतिष्ठा को 40 प्रतिशत, नियोक्ता की छवि को 10 प्रतिशत, छात्र-अध्यापक अनुपात को 20 प्रतिशत, साइटेशन प्रति फैकल्टी को 20 प्रतिशत, इंटरनेशनल फैकल्टी अनुपात को 5 प्रतिशत व इंटरनेशनल स्टूडेंट अऩुपात को 5 प्रतिशत वेटेज दिया जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :